Chhatarpur News : प्रिंस भरभूंजा/ छतरपुर (मध्यप्रदेश)। जिले की जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई इस बार किसानों के अनोखे विरोध का मंच बन गई। महाराजपुर तहसील के सिंहपुर गांव के सैकड़ों किसान ढोलक बजाते हुए और आवेदनों की माला पहनकर जनसुनवाई में पहुंचे।
Chhatarpur News : किसानों का आरोप है कि उनके खेतों तक पहुंचने वाला शासकीय आम रास्ता पटवारी राजेन्द्र प्रसाद राजपूत और उनके परिजनों द्वारा कब्जे में ले लिया गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
Chhatarpur News : जनसुनवाई में किसानों ने कहा कि जब तक रास्ता बहाल नहीं होता, वे इसी तरह अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे। उनका यह अनोखा प्रदर्शन प्रशासन का ध्यान खींचने में सफल रहा और अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।