Anuppur News : अनूपपुर : अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के ग्राम पंचायत मझौली उमरदा के छतई गांव में अडानी ग्रुप की प्रस्तावित थर्मल पावर परियोजना को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। अपनी मांगों को लेकर नाराज किसानों ने मंत्री की गाड़ी तक रोक दी और सड़क पर लेटकर विरोध जताया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हस्तक्षेप कर रास्ता खाली कराया।
Anuppur News : मझौली पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मंत्री दिलीप जायसवाल के सामने किसानों ने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और लंबित भत्तों की मांग रखी। कंपनी की ओर से सिर्फ जनवरी 2025 से भत्ता देने की बात कही गई, जिससे किसान भड़क उठे। किसानों का कहना है कि वर्ष 2021 से उनका भत्ता बंद है और वे उसी अवधि से भुगतान चाहते हैं।
Anuppur News : मंत्री ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विरोध थमा नहीं। किसानों का आरोप है कि पहले वेल्स्पन कंपनी से किया गया अनुबंध अब नई कंपनी अनूपपुर थर्मल एनर्जी को ट्रांसफर हो चुका है, पर शर्तों को पूरा नहीं किया जा रहा। किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे एक इंच जमीन भी नहीं देंगे और अधिग्रहित जमीन पर ही खेती जारी रखेंगे।