Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Raipur Breaking : सूटकेस में शव, सीमेंट से भरा ट्रंक और आरोपी वकील, रायपुर मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा….

रायपुर। Raipur Breaking : राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक के अंदर मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पैसों का लेनदेन निकला है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी पेशे से वकील बताया जा रहा है।

Raipur Breaking : जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रायपुर निवासी किशोर पैकरा के रूप में हुई है। आरोपी वकील और उसकी महिला साथी ने पहले एक स्टील का ट्रंक खरीदा, फिर मृतक को मौत के घाट उतारकर उसके शव को सूटकेस में बंद कर ट्रंक के भीतर सीमेंट डालकर छिपा दिया। इसके बाद शव को इंद्रप्रस्थ स्थित वाटर पार्क के पास सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से ट्रंक खरीदते समय आरोपी महिला और पुरुष की गतिविधियाँ सामने आईं, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बनीं। सोमवार को डीडी नगर थाना क्षेत्र में जब लावारिस हालत में पड़ा ट्रंक मिला तो लोगों ने बदबू की शिकायत पर पुलिस को सूचना दी। जब ट्रंक खोला गया, तो अंदर से सूटकेस और उसमें बंद युवक का शव मिला।

Raipur Breaking

शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि हत्या 4–5 दिन पहले की गई थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया जा सकता है।

यह मामला राजधानी रायपुर में सनसनी फैला चुका है और अब जब हत्या का कारण सामने आया है, तो शहरवासियों में खौफ और हैरानी दोनों है कि एक पेशेवर वकील ऐसा जघन्य अपराध कर सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories