Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Surguja News : ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत….

सरगुजा। Surguja News : जिले के सीतापुर थाना अंतर्गत एनएच-43 पर राधापुर बैरियर के पास देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। अंबिकापुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने तेज रफ्तार में साइड लेते समय समने से आ रहे दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों वाहनों के बीच फँसे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Surguja News : पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 12 बजे हुई। दुर्घटना स्थल पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने घायल दूसरे ट्रक चालक को हिरासत में लिया और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी। डायल 112 की टीम ने मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल्योर या ड्राइवर की लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अंतिम रिपोर्ट में वाहन चालकों की थकान और सड़क पर तेज रफ्तार पर भी गौर कर रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में नहर किनारे इस मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था कमज़ोर है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। प्रशासन से अपील की जा रही है कि इस खतरनाक मोड़ पर शीघ्र जागरूकता संकेतक और गति नियंत्रण उभार लगाए जाएँ। पुलिस का कहना है कि दोनों ट्रक चालकों और संभावित साक्ष्यों से पूछताछ कर वह सतही व मौखिक जाँच पूरी करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएँ रोकी जा सकें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories