ग्वालियर। Gwalior News : मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को अपने सादगी भरे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। सड़क किनारे जामुन बेच रहे एक ठेले वाले को देख मंत्री ने अपना सरकारी काफिला रुकवाया और सीधे ठेले पर पहुंच गए।
Gwalior News : उन्होंने ठेले वाले से मुस्कुराते हुए हालचाल पूछा और खुद जामुन पसंद कर खरीदे। जब ठेले वाले ने पैसे लेने से इनकार किया, तो मंत्री सिलावट ने उसकी हथेली पर जबरन पैसे रखते हुए कहा, “जामुन अच्छे होना चाहिए, पैसे भले ही ज़्यादा ले लो।”
ठेले पर मंत्री को देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। ठेले वाले ने भावुक होकर कहा, “पहली बार किसी मंत्री ने गाड़ियों का काफिला रोककर हमसे जामुन खरीदे हैं। बहुत अच्छा लगा, बहुत खुशी हुई।”
इतना ही नहीं, मंत्री जी ने जामुन के साथ चुटकी लेते हुए मसाला भी मांगा और ठेले वाले की मेहनत की सराहना की। यह दृश्य शहर में चर्चा का विषय बन गया और मंत्री के सादगी भरे व्यवहार की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।