Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS : अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में हुआ योगाभ्‍यास (योग संगम) का आयोजन

MP NEWS : भोपाल : 11वें अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को एक पृथ्‍वी एक स्‍वास्‍थ्‍य के लिये योग की थीम पर किया गया इसका उदेश्‍य जनसमुदाय तक यह जानकारी पहुचाना था कि योग न सिर्फ हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि यह पूरी पृथ्वी के स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है। अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन राज्‍य के सभी स्‍वास्‍थ्य संस्‍थाओं- चिकित्‍सा महाविद्यालय, जिला चिकित्‍सालय, सिविल अस्‍पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र तथा आयुष्‍मान अरोग्‍य मंदिरो पर किया गया, साथ ही राज्‍य के अन्‍य विभागो से समन्‍वय करते हुये इस दिवस को स्‍कूलो, आगनबाडी केन्‍द्रों, पंचायतो आदि पर भी आयोजित किया गया जिससे जनसमुदाय योग प्रति जागरूक हो।

MP NEWS : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अच्छी जीवनशैली को अपनाना नागरिकों के लिये आवश्‍यक है। आज के व्‍यस्‍त जीवन में शारीरिक एवं मानसिक व्‍याधाओं को दूर किये जाने हेतु आवश्‍यक है कि योग जैसे प्राकृतिक उपाय को अपनाया जाये और इससे होने वाले शारीरिक लाभ की जानकारी जनसमुदाय तक पहुचाया जाये। 21 जून को मनाया जाने वाला अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक वैश्विक प्रयास है। योग दिवस को योग प्रशिक्षको के माध्‍यम से आयोजित किये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान के माध्‍यम से राज्‍य में स्‍त्रोत प्रशिक्षको का प्रशिक्षण किया गया या जिनके द्वारा राज्‍य की विभिन्‍न संस्‍थाओं पर योग दिवस का आयोजन किया गया। राज्‍य में 10000 से अधिक आयुष्‍मान अरोग्‍य मंदिरो पर भी कम्‍युनिटी हैल्‍थ ऑफिसर्स द्वारा प्रात: 7:00 बजे से गतिविधि आयाजित की गयी।

MP NEWS : संस्‍थाओं पर ‘’योग संगम’’ अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस के आयोजन में स्‍थानीय जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्‍य अतिथियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई जिससे जनसमुदाय को कार्यक्रम से जोडा जा सके। आयोजन की सफलता हेतु 18 जून से स्कूली बच्चों, आशा, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह सदस्यों, जन अभियान परिषद एवं अन्य स्वयं सेवी संगठनों, स्काउट एवं गाइड आदि के सहयोग से जनसमुदाय को प्रेरित किया गया था। योग दिवस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु मिशन संचालक, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन व आयुक्‍त, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा द्वारा विस्‍तृत दिशा निर्देश जारी किये गये थे।

 

 

WhatsApp Image 2025 06 21 at 6.21.30 PM

MP NEWS : प्रदेश की लगभग नौ हजार स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में योग सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्‍सा महाविद्यालय, जिला अस्‍पताल, सिविल अस्‍पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र व आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर शामिल थे। इनमें दो लाख से अधिक व्‍यक्तियों ने सामूहिक योगाभ्‍यास में भाग लिया।
उल्‍लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम से अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्‍व किया।

 

 

WhatsApp Image 2025 06 21 at 6.21.33 PM

 

MP NEWS : भोपाल के अटल पथ पर राज्‍य स्‍तरीय योगाभ्‍यास सत्र में माननीय मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्‍य मंत्री दुर्गादास उइके और लोकसभा सांसद वीडी शर्मा जी शामिल हुए। इसी तरह रीवा में शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 में जिला स्‍तरीय सामूहिक योगाभ्‍यास कार्यक्रम में माननीय उप मुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्‍ल, आईजी गौरव राजपूत, संभागीय कमिश्‍नर बीएस जामोद सहित कई वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए। प्रसिद्ध पुरातत्‍व महत्‍व के केन्‍द्र भीम बैठका में स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री माननीय नरेन्‍द्र शिवाजी पटेल ने योगाभ्‍यास सत्र का नेतृत्‍व किया।

 

 

WhatsApp Image 2025 06 21 at 6.21.30 PM 1

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories