रायपुर : Chhattisgarh News : रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया को बदलते हुए छत्तीसगढ़ में अब एक नई व्यवस्था लागू की गई है। अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान अफसरों को फील्ड में उतार दिया गया है, जहां वे मौके पर जाकर सर्वे और जांच कर रहे हैं।
यह कदम सरकार की ओर से तेजी से बढ़ती रजिस्ट्री प्रक्रिया को सुधारने और प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों को जल्द निपटाने के लिए उठाया गया है। अफसरों का मानना है कि इस बदलाव से जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्दी किया जा सकेगा।