MP News नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना श्री पैलेस मैरिज गार्डन के बाहर उस समय हुई जब शादी समारोह के लिए पंडाल सजाने का कार्य किया जा रहा था और मजदूर एक बड़ी लोहे की सीढ़ी को गेट से बाहर ले जा रहे थे।
MP News: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही सीढ़ी गेट से निकाली गई, वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गई। करंट का तेज झटका लगते ही छह मजदूर उसकी चपेट में आ गए। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को गंभीर झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान इस प्रकार की गई है
-
पीयूष मेखवाल (21) – निवासी परदेशीपुरा, इंदौर
-
राजू साहू (24) – निवासी पलोटनगंज, गाडरवाड़ा
-
संतोष पाली (31) – निवासी स्टेशन के पास, गाडरवाड़ा
घायल मजदूरों की पहचान:
-
आशाराम जाटव (60) – खेरीटोला, गाडरवाड़ा
-
आशीष कौरव – निवासी गाडरवाड़ा
-
पूरनलाल जाटव (30) – राजेंद्र बाबू वार्ड, गाडरवाड़ा
गाडरवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने जानकारी दी कि हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ। श्री पैलेस गार्डन में कर्मचारी शादी के पंडाल की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान जब एक बड़ी लोहे की सीढ़ी को मुख्य सड़क की ओर लाया जा रहा था, वह गेट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गई।
सीढ़ी में करंट दौड़ते ही मजदूरों के शरीर झुलस गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और नरसिंहपुर रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट कर मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है।
मृतक राजू साहू के पिता सुदामा प्रसाद साहू ने कहा, “मेरा बेटा रोज की तरह सुबह काम पर गया था। कुछ ही देर में खबर आई कि हादसा हो गया है। वह सिर्फ सीढ़ी पकड़कर चल रहा था, उसे क्या पता था कि ऊपर से मौत गुजर रही है।”
घटना के बाद श्री पैलेस गार्डन के मालिक प्रकाश काबरा, जो गाडरवाड़ा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी भी हैं, पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी, बिजली विभाग से समन्वय की कमी और कार्यस्थल पर जरूरी सावधानियों का न होना इस दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है।