इंदौर। Indore Crime News : शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सालवी मोहल्ला इंद्रानगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसके ही पोते ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शराब के लिए पैसे न देने पर नशे में धुत पोते ने वारदात को अंजाम दिया और शव को पलंग पेटी में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया है।
Indore Crime News : मृतका की पहचान शांति धन्यज के रूप में हुई है, जो नगर निगम से मस्टरकर्मी के पद से रिटायर्ड थीं और उन्हें नियमित पेंशन मिलती थी। आरोपी विकास (पुत्र धनराज गौहर) शराब का आदी है और अक्सर दादी से पैसे की मांग करता था। मंगलवार तड़के 4 बजे उसने एक बार फिर शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन शांति ने इंकार कर दिया। गुस्से में आकर विकास ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
घटना के वक्त घर में विकास की 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा भी मौजूद थे, जो सोए हुए थे। हत्या के बाद आरोपी ने शव को पलंग पेटी में डालकर लकड़ी से ढंक दिया और मौके से भाग निकला।
बाद में जब शांति की बेटी ने घर जाकर मां को ढूंढा और भाई विकास के व्यवहार पर शक हुआ, तो उसने पुलिस को सूचना दी। मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पलंग पेटी से शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
टीआई वीरेन्द्र कुशवाह के मुताबिक आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में था, लेकिन महज एक घंटे में ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि विकास की पत्नी भी उसकी नशे की आदतों से परेशान होकर एक साल पहले उसे छोड़ चुकी है। अब बच्चों की जिम्मेदारी भी शांति ही उठाती थीं।