नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच देशभर के 27 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा असर देखा गया, जहां अब तक 138 उड़ानों को रद्द किया जा चुका है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों के हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। यात्रियों को लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं और एयरलाइंस से कहा गया है कि वे रिफंड या री-शेड्यूलिंग में यात्रियों को पूरी सहायता दें।
दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, श्रीनगर और जयपुर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान से पहले एयरलाइन से स्थिति की पुष्टि जरूर करें।