ग्वालियर | ग्वालियर में एक सड़क विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात महिला सूबेदार से न सिर्फ बहस की, बल्कि वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हलचल मच गई।
बताया जा रहा है कि मामूली ट्रैफिक टकराव के बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब युवक ने मर्यादा लांघते हुए सरकारी ड्यूटी निभा रही महिला अफसर को अपमानित करने की कोशिश की। वायरल वीडियो में युवक की अभद्र भाषा और आक्रामक रवैया साफ देखा जा सकता है।
विवाद सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और युवक की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामला महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति संवेदनशीलता की एक बार फिर परीक्षा बन गया है।