Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

WCL 2025 : पाकिस्तान से मुकाबला रद्द, अब डिविलियर्स की साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी इंडिया चैंपियंस!

WCL 2025 : बर्मिंघम। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला राजनीतिक विवादों के चलते रद्द कर दिया गया है। इस फैसले के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए हैं। फिलहाल, पाकिस्तान चैंपियंस 3 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया चैंपियंस चौथे स्थान पर आ गई है।

इंडिया चैंपियंस का अगला पड़ाव : एबी डिविलियर्स की टीम से टक्कर

इंडिया चैंपियंस को लीग स्टेज में कुल पांच मैच खेलने थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद अब उनके पास सिर्फ चार मैच बचे हैं। टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस से भिड़ेगी, जिसकी कमान विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के हाथों में है। डिविलियर्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस को शानदार तरीके से मात दी थी और वर्तमान में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। यह रोमांचक मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा।

मैच डिटेल्स और लाइव स्ट्रीमिंग

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का यह पांचवां मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 4:30 बजे होगा। क्रिकेट प्रशंसक इस महत्वपूर्ण मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए, दर्शक इसे फैनकोड (FanCode) ऐप पर देख पाएंगे, जियोसिनेमा या हॉटस्टार पर यह उपलब्ध नहीं होगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर :

इंडिया चैंपियंस की टीम: शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।

साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), जेजे स्मट्स, सारेल एर्वी, क्रिस मॉरिस, जेपी डुमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विलोवेन, डुआन ओलिवियर, एरोन फांगिसो, रिचर्ड लेवी, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल और डेन विलास।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

Related Articles

Popular Categories