भोपाल। Vande Bharat Train Parts Plant : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले को रेलवे क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के पुर्जे तैयार करने के लिए नया रेल कारखाना स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना राज्य सरकार और निजी कंपनी के बीच GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) में हुए अनुबंध के तहत प्रस्तावित है।
Vande Bharat Train Parts Plant : इस रेल फैक्ट्री के निर्माण का कार्य आगामी दो महीनों में शुरू होने की संभावना है। परियोजना पूरी तरह से निजी निवेश के माध्यम से संचालित होगी। इसके साथ ही रायसेन में 100 करोड़ रुपए की लागत से एक आधुनिक कोचिंग कारखाना भी स्थापित किया जाएगा।
यह औद्योगिक पहल न केवल रेलवे तकनीक में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी। रेलवे मंत्रालय और राज्य सरकार दोनों स्तरों पर इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है।