ujjain News : उज्जैन। आगामी सिंहस्थ मेले की तैयारियों को लेकर उज्जैन प्रशासन और सिंचाई विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से शिप्रा नदी के किनारे बन रहे 29 किलोमीटर लंबे घाट पर पौधारोपण की योजना बनाई गई है। इस योजना पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ujjain News : गर्मी के मौसम में सिंहस्थ आयोजन होने के कारण श्रद्धालुओं को तेज धूप में परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए घाट निर्माण के साथ-साथ हर 20-20 फीट की दूरी पर छायादार पौधे लगाए जाएंगे, ताकि मेले तक ये पौधे बड़े होकर पर्याप्त छाया प्रदान कर सकें।
ujjain News : सिंहस्थ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन घाटों को न केवल मजबूत बल्कि सुविधाजनक बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। आमतौर पर पक्के घाटों पर नंगे पैर चलना मुश्किल होता है, ऐसे में ये पौधे श्रद्धालुओं को राहत देने में सहायक होंगे।
ujjain News : इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिप्रा नदी के दोनों किनारों पर पौधारोपण की तैयारी जोरों पर है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सिंहस्थ के पहले तक ये पौधे घने और छायादार वृक्षों में परिवर्तित हो जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को धूप से सुरक्षा मिल सके। यह हरित पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी, बल्कि आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सहज और सुरक्षित धार्मिक अनुभव भी प्रदान करेगी।