ujjain News :उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्कूली समयसारणी में बड़ा बदलाव किया गया है। अब जिले के नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में रविवार की बजाय सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यह अस्थायी व्यवस्था 14 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक लागू रहेगी, जिसे महाकाल की सवारी के कारण लिया गया है।
ujjain News :दरअसल, सावन और भादौ मास में उज्जैन में भगवान महाकाल की पारंपरिक सवारी निकलती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे स्कूल बसों के संचालन और बच्चों की सुरक्षा पर असर पड़ता है।
ujjain News :इसी को देखते हुए कलेक्टर रोशन सिंह ने निर्णय लिया कि महाकाल की सवारी के दिन यानी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और उसके बदले रविवार को पढ़ाई कराई जाएगी। यह आदेश पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा।
ujjain News :महाकाल की सवारियों की तिथियां (जिन दिनों सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद):
14 जुलाई (पहली सवारी)
21 जुलाई (दूसरी सवारी)
28 जुलाई (तीसरी सवारी)
4 अगस्त (चौथी सवारी)
11 अगस्त (पांचवीं सवारी)
ujjain News :वहीं, 8 अगस्त को छठवीं सवारी निकलेगी, लेकिन उस दिन पहले से ही स्थानीय अवकाश घोषित है। यह अस्थायी बदलाव स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। शिक्षा विभाग इस फैसले को लेकर जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा।