उज्जैन। Ujjain Breaking : प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेट नंबर-1 के पास आग लगने की खबर सामने आई। जानकारी के अनुसार आग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में लगी, जो मंदिर फैसिलिटी सेंटर के पास स्थित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इनवर्टर बैटरी में हुए ब्लास्ट के कारण लगी और तेजी से फैलने लगी। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग लगने से मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी रही। मामला महाकाल थाना क्षेत्र का है और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
यदि आप चाहें तो इस खबर का छोटा सोशल मीडिया पोस्ट या ग्राफिकल बुलेट भी बना सकता हूँ।