Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Uco Bank Fraud Case : पूर्व चेयरमैन सुबोध गोयल गिरफ्तार……

Uco Bank Fraud Case : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बैंकिंग क्षेत्र के एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 6,200 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई है, जो हाल के वर्षों में सामने आए सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में से एक है।

सुबोध गोयल पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी को भारी भरकम लोन दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके बदले में उन्होंने मोटा “कमीशन” लिया। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्हें नकद रक़म, प्रॉपर्टी, महंगे गिफ्ट्स, होटल में ठहरने की सुविधा जैसी कई लग्जरी सुविधाएं दी गईं। ये सब कुछ एक सुनियोजित नेटवर्क के ज़रिए किया गया, ताकि लेनदेन पर किसी को संदेह न हो।

जांच एजेंसी का मानना है कि गोयल ने अपने पद का दुरुपयोग कर लोन अप्रूवल की प्रक्रिया में गड़बड़ी की, जिससे सार्वजनिक धन को भारी नुकसान हुआ। ईडी फिलहाल गोयल से पूछताछ कर रही है और इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories