रायगढ़: लैलूंगा थाना क्षेत्र के कसडोल गांव में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी ढोने जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर घाटोरिया मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 2 साल के मासूम तरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों का तामनार सीएचसी में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में था। ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है।