Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

Top 10 News Today 25 June 2025 : निशाने पर आज : शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उड़ान, रायपुर में चलती कार से युवक की फेंकी गई लाश, Iran Israel War : 700 गिरफ्तार, 3 को सरेआम फांसी, आपातकाल की 50वीं बरसी, ब्राउन शुगर क्वीन ‘भाभी जी’ गिरफ्तार…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें…..

Top 10 News Today 25 June 2025 : 25 जून 2025 का दिन महत्वपूर्ण खबरों से भरपूर रहा—जहां छत्तीसगढ़ में भाजपा का ‘संविधान हत्या दिवस’ आयोजन सुर्खियों में रहा, वहीं अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी अहम घटनाओं ने सबका ध्यान खींचा। जानिए आज की टॉप 10 खबरें

1 . 41 साल बाद भारत का गगननायक फिर अंतरिक्ष में, शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उड़ान

आज भारत के लिए अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो भारतीय वायुसेना के एक अनुभवी अधिकारी हैं, आज अंतरिक्ष की ओर रवाना हो चुके हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जाने वाले मिशन एक्सिओम-4 का हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं।

2 . छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक चालान का निपटारा अब वर्चुअल कोर्ट से

रायपुर। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक चालान से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाएं अब और आसान होने जा रही हैं। राज्य में पहली बार सभी संभागों में वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत की जा रही है, जिससे चालान मामलों की सुनवाई अब डिजिटल माध्यम से होगी। इस नई व्यवस्था के लागू होने से वाहन चालकों को बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्चुअल कोर्ट की जिम्मेदारी संबंधित जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) को सौंपी गई है। बस्तर संभाग में जगदलपुर स्थित वर्चुअल कोर्ट सुकमा, दंतेवाड़ा सहित पूरे संभाग के मामलों की सुनवाई करेगा। इसी तरह रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर में भी संभागीय स्तर पर वर्चुअल कोर्ट स्थापित किए जाएंगे।

3 . आपातकाल की 50वीं बरसी

रायपुर। Samvidhan Hatya Diwas : आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने  ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन दोपहर 3 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वरिष्ठ नेता विजय शर्मा, मंत्रिमंडल के सदस्य और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम में आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल के दौरान लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान की मूल आत्मा का गला घोंटा गया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वालों का देश हमेशा ऋणी रहेगा। वहीं डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह दिन सिर्फ याद करने का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है।

4 . रायपुर में चलती कार से युवक की फेंकी गई लाश

रायपुर। Raipur Crime News : राजधानी में सनसनीखेज घटनाओं की कड़ी थम नहीं रही है। सूटकेस में किशोर पैकरा की लाश मिलने की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि मंगलवार शाम कबीर नगर इलाके में एक और चौंकाने वाली वारदात ने शहर को दहला दिया। एक चलती सफेद क्रेटा कार (CG 04 PY 1388) से 6:30 बजे एक युवक की लाश सड़क किनारे फेंक दी गई। मृतक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसकी कलाई पर उसका नाम “Mandeep.S” गुदा मिला।

5 . ब्राउन शुगर क्वीन ‘भाभी जी’ गिरफ्तार

रांची। Ranchi Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची में ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार के सासाराम की रहने वाली महिला ड्रग तस्कर रूबी देवी उर्फ ‘भाभी जी’ ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह वही नाम है जो हाल के दिनों में गिरफ्तार हुए कई ड्रग्स पेडलर्स की जुबान पर लगातार आ रहा था। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि ‘भाभी जी’ लंबे समय से पुलिस की रडार पर थीं और जैसे ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया, पुलिस ने तुरंत रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं—रूबी देवी सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में फैला रही थी, और इस नेटवर्क में उसका पूरा परिवार शामिल था।

6 . Iran Israel War : 700 गिरफ्तार, 3 को सरेआम फांसी, ईरान में मोसाद एजेंटों पर सबसे बड़ा एक्शन…..

तेहरान। Iran Israel War : ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले भीषण युद्ध के बाद भले ही संघर्षविराम (Ceasefire) हो गया हो, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अब भी चरम पर है। एक तरफ राजनीतिक बयानबाजियों का दौर तेज़ है, तो दूसरी ओर ईरान ने अपने भीतर मौजूद कथित इजरायली नेटवर्क के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बुधवार सुबह ईरान ने तीन कथित ‘मोसाद एजेंट्स’ को फांसी दे दी। इदरीस अली, आज़ाद शोजाई और रसूल अहमद रसूल पर इजरायल के लिए जासूसी करने और देश के भीतर हथियार पहुंचाकर हत्या की साजिश रचने का आरोप था। उरमिया शहर में दी गई इस सजा ने स्पष्ट संकेत दिया है कि ईरान युद्ध के बाद भी सुरक्षा मोर्चे पर पूरी तरह से अलर्ट है। ईरानी मीडिया के अनुसार, इन तीनों को उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद दोषी ठहराया गया और फांसी की सज़ा दी गई। इससे पहले भी इसी सप्ताह कई अन्य आरोपियों को भी सख्त सजा दी जा चुकी है।

7 . Janjgir-Champa : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, बबूल के पेड़ से लटकी मिली लाश…..

जांजगीर-चांपा। Janjgir-Champa : छत्तीसगढ़ के पामगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धनेली गांव में खड़ाखोडी तालाब के पास एक युवक और युवती ने साथ में बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह पेड़ से लटके दोनों शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान अमोरा गांव के शैलेन्द्र केवट के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान कोरबा जिले के सोहागपुर की रहने वाली 36 वर्षीय रामकुमारी सिंह के रूप में की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि शैलेन्द्र की महज तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं, मृत महिला के माथे पर सिंदूर देखा गया, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।

8 . MP Dhar News : शराब के नशे में स्कूल पहुंची शिक्षिका, वीडियो वायरल…..

धार (मध्यप्रदेश)। MP Dhar News : शिक्षा का मंदिर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। धार जिले के मनावर ब्लॉक के ग्राम सिंघाना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक महिला शिक्षिका कविता कवचे शराब के नशे में स्कूल पहुंची, जिसका वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

9 . Raghuvanshi Murder Case : हां, हम प्यार करते हैं…सोनम-राज ने कबूल किया अपना रिश्ता, अब नहीं होगा नार्को टेस्ट…..

इंदौर/शिलांग। Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक की सबसे अहम जानकारी साझा की है। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह ने पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश और आपसी प्रेम संबंध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों ने अपराध कबूल लिया है, इसलिए अब नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है।

10 . Lucknow News : 2 दोस्तों की मौत से मचा कोहराम, एक की सड़क हादसे में मौत तो दूसरे ने सदमे में दी जान…..

लखनऊ। Lucknow News : रफ्तार की लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि उसकी आंखों के सामने अपने दोस्त की जान जाते देख दूसरे युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक, सरावां गांव निवासी मनीष रावत और सागर गौतम साइकिल से काम पर जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मनीष रावत की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्त की चीखें, खून से सनी सड़क और क्षत-विक्षत हालत देखकर सागर गौतम सदमे में आ गया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories