Tikamgarh News: टीकमगढ़/संतोष कुशवाहा : जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बम्हौरी बराना गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में घुस गया। घटना की पूरी वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Tikamgarh News: हादसे के बाद ट्रक सड़क पर ही फंस गया, जिससे आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ट्रक को खींचवाकर सड़क से हटवाया, फिर जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो पाया।
Tikamgarh News: इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक और मकान दोनों को काफी क्षति हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।