Tikamgarh Accident : संतोष कुशवाहा/टीकमगढ़। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हवेली रोड की है।
Read More : Swachhta campaign Tikamgarh : टीकमगढ़ में स्वच्छता जन आंदोलन की पोल खुली! पोस्टर चमके, गलियां डूबी गंदगी में
Tikamgarh Accident जानकारी के अनुसार, महिला रात में खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Tikamgarh Accident : घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फरार चालक की तलाश जारी है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                