सुकमा: जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में बीती रात एक बड़ा अपराध टल गया, जब एक युवक ने कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़कर लूटने की कोशिश की। यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का है और जिला मुख्यालय का इकलौता एटीएम माना जाता है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 2 बजे बॉम्बे स्थित पीएनबी हेडक्वार्टर में लगे अलार्म सिस्टम ने सायरन बजाया। इसकी सूचना तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम हरकत में आई और घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
सुकमा: मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी देवेंद्र यादव भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन अलर्ट पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़ने की कोशिश की थी और पैसे निकालने ही वाला था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुबह बैंक के कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया युवक कूकानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यपाल गांव का निवासी है। पुलिस इस मामले को गंभीर मानते हुए एटीएम सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और जिले के अन्य एटीएम पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।