Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Sonakshi-Zaheer Wedding Anniversary : सोनाक्षी-जहीर की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट…..

मुंबई। Sonakshi-Zaheer Wedding Anniversary : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। आठ साल की लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने 23 जून 2024 को बेहद सादगी से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब एक साल बाद इस खास दिन पर सोनाक्षी ने अपने पति और ससुराल वालों के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है।

Sonakshi-Zaheer Wedding Anniversary : सोनाक्षी और जहीर की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया था कि जहीर से मिलने के महज एक हफ्ते बाद ही उन्होंने उन्हें “आई लव यू” कह दिया था। एक्ट्रेस ने इसे “पहली नजर का प्यार” करार दिया और कहा कि जब किसी को देखकर एक खास फीलिंग आए, तो वो खुद ब खुद समझ आ जाता है कि वही आपका हमसफ़र है।

सालगिरह के मौके पर सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “एक साल पहले आज ही के दिन हमनें एक नई जिंदगी की शुरुआत की थी, और आज भी वो दिन याद करके दिल मुस्कुराता है। तुम्हारे साथ हर लम्हा खास है।” सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स इस कपल को बधाई दे रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories