जैसलमेर। तकनीक की दुनिया से जुड़ी एक महिला ने जब अश्लीलता को कमाई का जरिया बनाया, तो पुलिस भी हैरान रह गई। जैसलमेर पुलिस ने एक ऐसे गंदे कारोबार का खुलासा किया है जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला और उसका सहयोगी अनजान लोगों को बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो शूट करते थे और उन्हें ऊंचे दामों पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचते थे।
मामला तब सामने आया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिला एक ग्रामीण बुज़ुर्ग को बातचीत में उलझाकर अश्लील हरकतें करती नजर आई, जबकि उसका साथी पास ही खड़े वाहन में मौजूद था। वीडियो को बाद में एक पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और उसका साथी राजस्थान के दौसा सहित अन्य इलाकों में भी इसी तरह के वीडियो बना चुके हैं।
पुलिस को संदेह है कि यह एक संगठित गिरोह है जो पेशेवर तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल कर वीडियो को एडिट और अपलोड करता था। गिरोह की महिला सदस्य की पृष्ठभूमि एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी से जुड़ी बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है और उन पोर्न साइट्स की भी जांच की जा रही है जहां यह सामग्री बेची गई है। यह मामला ना सिर्फ सामाजिक गिरावट का आइना है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की निगरानी और सख्त कानूनी कार्रवाई कितनी जरूरी हो गई है।