सिंगरौली | Singrauli News : सिंगरौली जिले में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार दोपहर हुई करीब 3 घंटे की मूसलधार बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर की तैयारियों की पोल भी खुल गई। बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Singrauli News : बारिश इतनी तेज थी कि शहर की मुख्य सड़कों पर पानी इस कदर भर गया कि ट्रक और गाड़ियां रेंगते हुए नजर आए। जिला मुख्यालय सहित विंध्यनगर, बैढ़न और आसपास के कई क्षेत्रों में सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया। बारिश के कारण बाजारों में भी आवाजाही प्रभावित हुई और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
Singrauli News
नगर निगम द्वारा हर साल बारिश पूर्व तैयारियों के दावे किए जाते हैं, लेकिन इस बार भी हालात जस के तस नजर आए। नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखी। नाराज नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उन्हें जलभराव और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन निगम की नाकामी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। स्थानीय प्रशासन से बारिश से पहले नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की जा रही है।