Singrauli Accident : सिंगरौली, मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमपीडीआई के पास अभी-अभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बाइक सवारों को टक्कर मारकर निकल गई।
Singrauli Accident : मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जिन्हें हादसे में गंभीर चोटें आई हैं, खासतौर पर हाथ और पैर में गंभीर घाव बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं।