ग्वालियर। Shatabdi Express : एक बार फिर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाकर पथराव किया गया है। यह घटना सोमवार को ग्वालियर के बिरला नगर और रायरू रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जब भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एसी कोच C5 पर अज्ञात लोगों ने पत्थर बरसाए। पथराव में कोच की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया।
Shatabdi Express : घटना के समय विंडो सीट पर बैठी एक महिला यात्री बाल-बाल बची। अचानक हुए पथराव से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और डर का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बिरला नगर से रायरू स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे सर्चिंग की, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी इसी रूट पर चल रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से रेलवे प्रशासन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।