Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Sharda University : सुसाइड नोट ने खोली साजिश की परतें: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत पर उठा बवंडर

Sharda University : BDS छात्रा की आत्महत्या के बाद हंगामा, दो प्रोफेसर गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी प्रशासन सवालों के घेरे में

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार किसी उपलब्धि को लेकर नहीं, बल्कि एक दर्दनाक और शर्मसार कर देने वाली घटना के कारण। बीडीएस की एक 21 वर्षीय छात्रा ने यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, और पीछे छोड़ा एक सुसाइड नोट, जिसने पूरे कैंपस को झकझोर कर रख दिया।

सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों का नाम, ‘मानसिक प्रताड़ना’ का आरोप
छात्रा की पहचान ज्योति (निवासी: गुरुग्राम) के रूप में हुई है, जो बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसके कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें दो यूनिवर्सिटी स्टाफ — महेंद्र सर और शार्ग मैम के नाम साफ तौर पर लिखे गए हैं। ज्योति ने लिखा:
“मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।”

शुक्रवार रात की घटना, शनिवार सुबह हंगामा
यह घटना शुक्रवार रात यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में घटी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद शनिवार सुबह छात्रा के परिजन और साथी छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही और उत्पीड़न को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

एफआईआर दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना नॉलेज पार्क पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, “दो नामजद शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।”

कैंपस में रोष और डर का माहौल
मृतक छात्रा की आत्महत्या ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों को भी गहरे आघात में डाल दिया है। कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से कुछ फैकल्टी द्वारा छात्रों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा था। ज्योति के करीबी छात्रों ने दावा किया कि वह लगातार तनाव में थी, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कभी उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
अब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे छात्र समुदाय और मृतका के परिजन और अधिक आक्रोशित हैं। मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत कर फिलहाल स्थिति शांत की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Hareli 2025 : लोककला, भाषा और परंपरा का संगम आज भिलाई की सड़कों पर…..

भिलाई। Hareli 2025 : छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक...

Related Articles

Popular Categories