शाजापुर। Shajapur News : जिले में यातायात नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ रही है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) खुद सड़क पर उतरे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी। दुपाड़ा रोड तिराहे पर आयोजित संयुक्त जांच अभियान में CJM की मौजूदगी में यातायात पुलिस व लालघाटी थाना पुलिस ने मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की।
Shajapur News : कार्रवाई के दौरान कई अधिकारियों की गाड़ियों से हूटर हटवाए गए और एमपी शासन व पदनाम लिखी गाड़ियों पर रोक लगाई गई। इसमें मोहन बड़ोदिया जनपद के सीईओ अमृत राज सिसोदिया और खनिज अधिकारी की गाड़ी से भी हूटर हटाया गया।
CJM ने खास तौर पर उन वाहन चालकों पर निशाना साधा जो गाड़ी में पदनाम और नाम लिखकर रौब दिखाते हैं, जबकि यह नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए बराबर है, फिर चाहे वह अधिकारी हो या आम नागरिक।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरटीओ विभाग ऐसे मामलों में अब तक निष्क्रिय रहा है, जिस कारण CJM को खुद सख्ती बरतनी पड़ी।