Shajapur Accident :शाजापुर/ किशोर नाथ राजगुरु :शाजापुर जिले के कालापीपल-सीहोर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक मां और उसके बेटे की मौत हो गई। हादसे बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
Shajapur Accident :मृतकों की पहचान सपना मीणा (30) और उनके बेटे अभी मीणा (11) के रूप में हुई है। घायल बच्ची का नाम आरवी मीणा है। तीनों काकरिया से कालापीपल की ओर बाइक से जा रहे थे।
Shajapur Accident :हादसे के बाद मृतकों को कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक परिवार कालापीपल का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।