Shahpura News : शहपुरा : थाना शहपुरा क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल की अवैध चोरी और बिक्री के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने सीतासरोवर ढाबा के पास दबिश देकर पेट्रोल टैंकर से कटिंग करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
Shahpura News: पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग टैंकरों से ईंधन चोरी कर अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल की बिक्री कर रहे हैं। इसी आधार पर *सीतासरोवर ढाबा* के पास छापा मारा गया। मौके पर एक टैंकर (एमपी 19 एचए 7417) खड़ा मिला, जिसमें से दो व्यक्ति पेट्रोल निकाल रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों भाग निकले, लेकिन *टैंकर चालक अशोक यादव (उम्र 50 वर्ष, निवासी मुख्तयारगंज, सतना)* को गिरफ्तार कर लिया गया।
Shahpura News: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह *एचपीसीएल डिपो शहपुरा से 14,000 लीटर पेट्रोल भरकर जबलपुर जा रहा था*, तभी रास्ते में ढाबे के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका और पेट्रोल टैंकर से कटिंग कर सस्ते में पेट्रोल बेचने का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव मानकर उसने टैंकर को ढाबे के बाजू स्थित लोहे के गेट के अंदर खड़ा कर दिया और दोनों व्यक्तियों ने टैंकर से पेट्रोल निकालना शुरू कर दिया।
Shahpura News: मौके से 13 केनों में 650 लीटर पेट्रोल, 4 केनों में 160 लीटर डीजल*, कुल कीमत ₹80,200, एक टैंकर, एक सैंट्रो कार (MP 04 V 9300), 4 बाल्टियाँ, 2 सटक, तेल मापक यंत्र, 1 चुंगी और 11 खाली केन जब्त की गईं। पुलिस ने टैंकर चालक अशोक यादव और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ *भारतीय न्याय संहिता की धारा 287, 3(5) BNS* तथा *आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) की धारा 3/7* के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Shahpura News: पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
Shahpura News: इस कार्रवाई में धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, शफीक, दशरथ, प्रमोद पटेल और गोविंद की सराहनीय भूमिका रही।