Illegal Scrap Trade : सिंगरौली : सिंगरौली जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैढ़न इलाके में कबाड़ कारोबार इन दिनों बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। बताया गया है कि तेलाई, कचनी, चन्द्रमा टोला, ताली व बलियरी क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं।
इन दुकानों में चोरी की मशीनों के पार्ट्स, पुरानी बाइकें, लोहे की सरिया और अन्य निर्माण सामग्री खरीद-बेची जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कारोबार अब सिर्फ कबाड़ तक सीमित नहीं— बल्कि अपराधियों और वसूलीबाजों के लिए ‘सुरक्षित अड्डा’ बन चुका है।
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि –
- रात के समय ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन हो रहा है, लेकिन पुलिस गश्त के दौरान कार्रवाई नहीं हो रही।
- कबाड़ की दुकानों में चोरी का सामान खुलकर आ रहा है लेकिन पुलिस या प्रशासन की नजर उस पर नहीं पड़ती।
- कुछ कबाड़ी चोरी की बाइकों को खरीदकर उनके पुर्जे अलग कर देते हैं, जिससे जनस्वामी को वाहन का पता नहीं चलता।
- भवन निर्माणाधीन जगहों से रात में लोहे-लोहा सरिया व अन्य सामग्री चोरी हो रही है, तथा निर्माण ठेकेदारों को चौकीदारी करनी पड़ रही है।
- बिजली के तार, ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, रेलवे की सामग्री व फैक्ट्री से निकले उपयोगी सामान कबाड़ की दुकानों में पहुंच रहे हैं।
Illegal Scrap Trade : प्रश्न उठता है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार हो रहा है, तो क्या यह संभव है कि पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर न हो या वे कार्रवाई नहीं कर रहे हों? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिना संरक्षण नहीं चल सकता — कबाड़ी व्यापारियों से वसूली की घटनाएँ हो रही हैं और “सेटिंग” के बाद कारोबार सुचारू रूप से चलता है।
Read More : Howrah Mail Python : हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में निकला 10 फीट लंबा अजगर, यात्रियों में अफरा-तफरी
Illegal Scrap Trade : समाजसेवी एवं नागरिकों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है और आईजी रीवा के संज्ञान में लाने की मांग की है ताकि बैढ़न क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ कारोबार की जांच के लिए विशेष टीम गठित हो। अब देखने वाली बात यह होगी कि उच्चाधिकारी इसमें हस्तक्षेप करेंगे या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।



 
                                    



 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                