Sehore News :ब्रहम सिंह मेवाड़ा/सीहोर पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने जावर में बन रहे शासकीय सांदीपनि विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जावर में आयोजित कार्यक्रम में श्री आरंभ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ भी किया।
Sehore News :इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे युवाओं और हमारे देश के विकास की नींव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है
Sehore News :इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा एवं आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर ने कहा कि शिक्षा बच्चों के तराशने का काम करती है। ताकि वे अपना और राष्ट्र के चरित्र का निर्माण कर सकें। प्रत्येक बच्चों को शिक्षा मिले और वह शिक्षित होकर अपने देश के विकास में योगदान दे।
Sehore News : निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर, एएसपी सुनीता रावत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।