Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Sehore News : बेमिसाल 11 साल” कार्यक्रम में बीजेपी की बेक़दरी!, मंत्री के इंतज़ार में बिफरे पत्रकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़ी

Sehore News : सीहोर। नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को “बेमिसाल 11 साल” के रूप में मनाने के तहत आयोजित बीजेपी की प्रेस वार्ता सोमवार को उस समय विवादों में घिर गई जब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग तय समय पर नहीं पहुंचे।

Sehore News : क्रिसेंट रिसोर्ट में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पत्रकारों को सुबह 11:30 बजे बुलाया गया था, लेकिन दोपहर 12:45 तक मंत्री के न पहुंचने पर पत्रकारों का धैर्य जवाब दे गया। नाराज होकर कई पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया।

Sehore News : हालात बिगड़ते देख भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने पत्रकारों को मनाने की कोशिश की, मगर संवाददाताओं का कहना था कि यदि सरकार संवाद के नाम पर इंतज़ार करवाएगी तो इसे ‘बेमिसाल विकास’ नहीं, बल्कि ‘बेहिसाब लापरवाही’ कहा जाएगा। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ बीजेपी के कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़े किए बल्कि पत्रकारों और सत्ता के बीच संवाद की गंभीरता पर भी बहस छेड़ दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories