भोपाल। School Van Accident : राजधानी में सुबह तेज बारिश के बीच सुभाष नगर ओवरब्रिज पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। स्कूली बच्चों से भरी एक वेन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ।
School Van Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते सड़क फिसलन भरी हो गई थी, इसी दौरान वेन का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और तेज रफ्तार में वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वेन में कई स्कूली बच्चे सवार थे, जो हादसे के बाद डरे और सहमे नजर आए। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।