चूरू (राजस्थान)। Salasar Balaji Aarti : 25 जून 2025 को सालासर बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए। बुधवार तड़के 4:30 बजे मंदिर के पट खोले गए और 5:00 बजे मंगला आरती से दिन की शुरुआत हुई। बालाजी के दिव्य श्रृंगार और आरती के दर्शन करने के लिए राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु सालासर पहुंचे।
Salasar Balaji Aarti : भक्तों ने बजरंग बली के चरणों में नारियल, चोला और प्रसाद अर्पित किया। मंदिर परिसर में “जय श्री राम” और “बाबा बालाजी की जय” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। बुधवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होने के कारण भक्तों की भीड़ खास तौर पर अधिक देखी गई।
मंदिर समिति द्वारा दर्शन के लिए विशेष पंक्ति व्यवस्था, जल वितरण और स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध रही, जिससे देश-विदेश में बैठे भक्तों ने बालाजी के दर्शन किए।