Reva News : रीवा। रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अजगरहा बाईपास पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोककर तलाशी ली, जहां से करीब 448 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए नशे की कीमत करीब 31 लाख रुपये आंकी गई है।
Reva News : इसके साथ ही पुलिस ने दोनों ट्रकों को भी जब्त किया है, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। इस तरह कुल जब्त मशरूका 91 लाख रुपये से अधिक का बताया गया है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि रीवा जोन में यह ‘ऑपरेशन प्रहार’ की लगातार तीसरी बड़ी सफलता है, जो पुलिस के नशे के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाता है।