Reva News : रीवा जिले में लगातार हो रही कोरेक्स की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां खुलेआम नशीली सिरप कोरेक्स बेची जा रही है। जानकारी के मुताबिक समय-समय पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। जिससे रीवा में लगातार बढ़ रहा नशे का प्रचलन उजागर हो जाता है।
Reva News : हालांकि रीवा आईजी गौरव राजपूत सभी थानों को मेडिकल नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त हिदायत दे चुके हैं। लेकिन शहरी और ग्रामीण थानों में लगातार कोरेक्स की बिक्री पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़ी कर रही है।
Reva News : जानकारी के मुताबिक जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़िया में पुलिस प्रशासन कि नाक के नीचे धड़ल्ले से कोरेक्स बेचता हुआ एक युवक कैमरे में कैद हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवक का नाम अमन तिवारी बताया जा रहा है। एक और वीडियो में युवक झाड़ियों के अंदर से कोरेक्स की बॉटल निकालता हुआ नजर आ रहा है।
Reva News : वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जहां पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच आगे बढ़ाई है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।