Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Reva Crime : साइबर ठगी से परेशान बुजुर्ग ने की आत्महत्या, राजस्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार

Reva Crime : रीवा : रीवा में साइबर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ठगी का शिकार होकर एक बुजुर्ग ने अपनी जान दे दी। रीवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Reva Crime : कुछ दिनों पहले सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 38 निवासी सरोज दुबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि सरोज दुबे ने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें पुराने नोटों और सिक्कों के बदले भारी रकम का लालच दिया गया था।

Reva Crime : इस झांसे में आकर सरोज दुबे ने ठगों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपियों ने उनसे टैक्स और अन्य चार्जेस के नाम पर 37,000 रुपये ठग लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के बाद भी आरोपी लगातार और पैसों की मांग कर रहे थे और फोन व व्हाट्सएप पर दबाव बना रहे थे। इसी मानसिक तनाव से परेशान होकर सरोज दुबे ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया था।

Reva Crime : मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। एक संयुक्त टीम को राजस्थान के अलवर भेजा गया, जहां से जुबेर खान, यासीन मोहम्मद और शब्बीर खान नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों राजस्थान के किशनगढ़ बास के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को रीवा लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories