Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

Retirement Planning : 25 साल में 1 करोड़ का टैक्स-फ्री फंड और 61,000 महीना पाएं, बस अपनाएं PPF का ये धांसू प्लान

Retirement Planning : रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह खबर बेहद काम की है। अगर आप हर महीने एक स्थिर और टैक्स-फ्री आय चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की मदद से आप बिना किसी जोखिम के करोड़पति भी बन सकते हैं और हर महीने ₹61,000 तक की टैक्स-फ्री इनकम भी सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको 15+5+5 साल का एक सिंपल फॉर्मूला अपनाना होगा।

Retirement Planning : इस फॉर्मूले के तहत आप 25 साल तक लगातार PPF में निवेश करते हैं। PPF में सालाना ₹1.5 लाख निवेश कर 15 साल में लगभग ₹40 लाख का फंड बनता है। अगर निवेश जारी रखें तो 25 सालों में यह रकम बढ़कर ₹1.03 करोड़ तक पहुंच सकती है। इतना ही नहीं, इस पर मिलने वाला ब्याज भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है।

अगर आप चाहें तो 15 साल के बाद निवेश रोक सकते हैं, लेकिन खाता चालू रख सकते हैं। सिर्फ ब्याज के दम पर अगले 10 साल में फंड ₹80 लाख से ऊपर चला जाएगा। वहीं, अगर आप पूरा 25 साल निवेश करते रहें, तो आपको करीब ₹65 लाख सिर्फ ब्याज से मिलेगा।

इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह सरकार द्वारा समर्थित है, इसमें 7.1% सालाना ब्याज भी मिलता है और मैच्योरिटी पर पूरी राशि टैक्स-फ्री होती है। यानी न रिटर्न पर टैक्स, न इनकम पर टैक्स – पूरी कमाई आपकी।

PPF का यह फॉर्मूला उन लोगों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है जो आज थोड़ा-थोड़ा निवेश कर रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Aaj Ka Rashifal : जानें क्या कहते हैं आपके सितारे……

Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025...

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

Related Articles

Popular Categories