अहमदाबाद। Rath Yatra Stampede : भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा के दौरान शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब शोभायात्रा में शामिल कुछ हाथी अचानक बेकाबू हो गए। घटना के दौरान भीड़ में भगदड़ मच गई, जिससे कुछ श्रद्धालु चोटिल हो गए।
Rath Yatra Stampede : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रथयात्रा की शोभायात्रा जैसे ही जमालपुर इलाके में प्रवेश कर रही थी, तभी तेज आवाज या अचानक हलचल से दो हाथी घबरा गए और नियंत्रण से बाहर हो गए। हाथियों के अचानक दिशा बदलने से लोगों में भगदड़ मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिस और स्वयंसेवकों ने तत्परता दिखाते हुए हालात पर जल्द ही काबू पा लिया।
फिलहाल घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद प्रशासन ने हाथियों की गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण को और सख्त कर दिया है ताकि यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
पुलिस ने बताया कि रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को पहले ही कई स्तरों पर कड़ा किया गया था, बावजूद इसके यह अप्रत्याशित घटना हुई। फिलहाल स्थिति सामान्य है और यात्रा पुनः नियंत्रित ढंग से चल रही है।