Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Rath Yatra Festival : रथयात्रा महोत्सव : 11 जून को स्नान यात्रा’ और 27 जून को होगा रथयात्रा का शुभारंभ, मुख्यमंत्री सहित मंत्री होंगे शामिल

Rath Yatra Festival : रायपुर : भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की द्वादश यात्राओं में से एक ’’स्नान यात्रा’’ 11 जून को पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न की जायेगी। जेष्ठ पूर्णिमा के दिन श्री विग्रहों की पवित्र स्नान यात्रा अनुष्ठित होती है। प्रातः काल में मंगलार्पण के उपरांत विग्रहों को डोर लगाने के बाद घण्टा, काहाल और छत्री सहित स्नान मण्डप के लिये यात्रा शुरू हो जाती है।

Rath Yatra Festival : उक्ताशय जी जानकारी देते हुये गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के संस्थापक, अध्यक्ष एवं विधायक रायपुर नगर उत्तर पुरन्दर मिश्रा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 11 जून को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभू जी की ’’स्नान यात्रा’’ जगन्नाथ संस्कृति के अनुरूप सम्पन्न की जायेगी।

Rath Yatra Festival : देवी शीतला के सामने होने वाले ’’सुना कूअ’’ नाम के कूप से 108 कलषों के अभिमंत्रित जल से शास्त्रोक्त विधि के अनुसार श्री विग्रहों का स्नान सम्पन्न होता है। तदुउपरांत स्नानवेदी पर विराजमान श्री विग्रहों को हाथीवेश या गजानन वेष से अलंकृत किया जाता है।

Rath Yatra Festival : स्नान पूर्णिमा से आषाढ़ अमावस्या तक श्री विग्रह अणसर (अस्वस्थ या क्वारंटाईन) में रहते है। 26 जून को जगन्नाथ जी का नेत्र उत्सव तथा उसके पश्चात 27 जून को ’’रथ यात्रा’’ अत्यंत ही धूम धाम से राज्य के संरक्षक महामहिम राज्यपाल एवं मान.मुख्यमंत्री सहित समस्त मंत्री गण, स्थानीय विधायक गण एवं उपस्थित श्रद्वालुओं की उपस्थिति में मनाया जायेगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories