Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

रायपुर के होनहार रवि शंकर सावड़िया को मिली GST विभाग में पहली पोस्टिंग, UPSC में देशभर में हासिल की थी दूसरी रैंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। शहर के मेधावी युवा रवि शंकर सावड़िया ने UPSC की इंडियन कॉस्ट सर्विस परीक्षा में देशभर में दूसरी रैंक हासिल कर मिसाल कायम की थी। अब उन्हें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत व्यय विभाग में सहायक निदेशक (Assistant Director) के पद पर पहली पोस्टिंग मिली है, वह भी उनके अपने गृह नगर रायपुर में स्थित जीएसटी (GST) कार्यालय में।

रवि शंकर सावड़िया की यह नियुक्ति न सिर्फ उनके लिए बल्कि रायपुर और पूरे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उल्लेखनीय है कि रवि शंकर, आयकर अपीलीय अधिकरण के सदस्य मधु सूदन सावड़िया के पुत्र हैं। उनका चयन कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।

अपनी सफलता के लिए उन्होंने माता-पिता, शिक्षकों और शुभचिंतकों का आभार जताया और कहा कि वह जनसेवा को ही अपना मुख्य ध्येय मानते हैं। ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए वह देश की सेवा करना चाहते हैं।

रवि की इस ऐतिहासिक सफलता पर रायपुर के शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories