रायपुर। Raipur News : राजधानी की पावर डिफेंस अकैडमी में “फिटनेस ट्रेनिंग” के बहाने युवतियों के साथ अभद्रता करने का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल क्लिप में एक प्रशिक्षक को दो छात्राओं पर लाठी-डंडे से वार करते और अधिक समय तक दौड़ लगाने पर बेरहमी से पीटते देखा जा सकता है। एक छात्रा डर से काँप रही है, जबकि दूसरी सहमी हुई नजर आ रही है।
Raipur News : अकादमी संचालक गौरव कुमार के नेतृत्व में संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनर ने एक वीडियो में छात्रा के पेट पर अपना पैर रखकर संतुलन साधा। इस पूरे कृत्य को स्थानीय लोग “मानवता को शर्मशार” करने वाला करार दे रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद नागरिकों ने पोलिस एवं महिला आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। कई लोगों ने सुझाव दिया है कि महिला अभ्यर्थियों के लिए महिला ट्रेनर अनिवार्य की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस ने अभी तक पावर डिफेंस अकैडमी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद जांच के आसार बन गए हैं। रायपुर जिले के सामाजिक संगठन जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल लेकर डीआईजी से मिलेगें और आरोपी ट्रेनर व संचालक पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग करेंगे। महिला सुरक्षा और कोचिंग संस्थानों में निगरानी बढ़ाने की आवाज़ जोर पकड़ रही है।