Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Raipur News : बिल्डर पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का केस……

रायपुर, 12 जुलाई 2025: Raipur News : राजधानी रायपुर में बिल्डरों की धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है. आजाद चौक पुलिस ने पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर मुकेश अग्रवाल और उनके बेटे सुरेश अग्रवाल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420, 34) का केस दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रकाश नामक एक व्यक्ति की करोड़ों की जमीन को फर्जी विक्रय विलेख के जरिए अपना बताते हुए अपने ‘पाम वलाजियो प्रोजेक्ट’ के बदले नगर निगम में बंधक रख दिया.

Raipur News : चौबे कॉलोनी निवासी प्रकाश ने शिकायत में बताया कि सड्डू स्थित उनकी लगभग 60 हजार वर्गफीट जमीन को अक्टूबर 2017 में पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल और अन्य ने जॉइंट वेंचर के तहत विकसित करने का प्रस्ताव दिया था. इसके बदले उन्हें मकान, फ्लैट या नकद राशि देने की सहमति बनी थी. इस जमीन को नगर निगम रायपुर में अंतरित किया जाना था.

शिकायत के अनुसार, 8 जून 2018 को मुकेश अग्रवाल की कंपनी और प्रकाश के बीच एक इकरारनामा हुआ. नवंबर 2017 से 26 सितंबर 2019 के बीच प्रकाश को अलग-अलग किस्तों में 2 करोड़ 70 लाख 64 हजार 220 रुपये भी दिए गए.

समझौता रद्द होने के बाद भी फर्जीवाड़ा जारी

एफआईआर में बताया गया है कि 2021 तक उक्त भूमि पर कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं हुआ. इसके चलते 11 मई 2021 को दोनों पक्षों ने सहमति से प्राप्त रकम मुकेश अग्रवाल को वापस कर दी, और इकरारनामे को मौखिक रूप से रद्द कर दिया गया.

हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि रकम लौटाने और समझौता रद्द होने के बावजूद, आरोपियों ने पीड़ित की इसी भूमि को ‘पाम वलाजियो प्रोजेक्ट’ के एवज में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों के लिए नगर निगम रायपुर में बंधक रख दिया. नगर निगम कार्यालय में यह दिखाया गया है कि 16 सितंबर 2022 को इस भूमि का एक विक्रय विलेख निष्पादित किया गया है, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित की जमीन को अपनी बताया है. जबकि, प्रकाश का कहना है कि उन्होंने आरोपियों के साथ अपनी भूमि को लेकर ऐसा कोई भी विक्रय विलेख तैयार नहीं किया था.

पुलिस ने इस गंभीर धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और विस्तृत विवेचना जारी है. इस मामले से रियल एस्टेट सेक्टर में निवेशकों और जमीन मालिकों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल मिलता है.

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories