Raipur News : रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा में संगठन की अंदरूनी खींचतान और अनुशासनहीनता खुलकर सामने आई। प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मंच पर वरिष्ठ नेताओं के बीच नोकझोंक और कार्यकर्ताओं की नारेबाजी ने आयोजन की गरिमा को प्रभावित किया।
Raipur News : सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उस समय नाराज़ हो गए जब NSUI कार्यकर्ताओं ने उनके भाषण के दौरान नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने मंच से सख्त लहजे में कहा—”चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना।” इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के भाषण में भी कार्यकर्ताओं ने खलल डाला, जिस पर उन्होंने फटकार लगाई।
Raipur News : कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद उठकर पहुंचे और समझाइश दी। पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की।
Raipur News : इस जनसभा में कांग्रेस की आंतरिक कलह भी सामने आई। राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के मंच पर आने के दौरान स्वागत को लेकर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के बीच माइक को लेकर छीना-झपटी की स्थिति बन गई। विकास उपाध्याय पहले से सभा को संबोधित कर रहे थे, वहीं देवेंद्र यादव मंच पर दूसरा माइक लेकर नारे लगाने लगे। बाद में उन्होंने माइक लौटा दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन को एक असहज और अव्यवस्थित छवि दे दी, जिसे आगामी चुनावों के मद्देनज़र पार्टी के लिए चिंताजनक संकेत माना जा सकता है।