रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को एक मुर्गा दुकान में चोरी हुए मोबाइल को वापस मांगने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान चोर ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसे जमीन पर पटक दिया।
घायल युवक को पहले निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।