RAIPUR CRIME : रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नाबालिग की लाश तोर्रा तालाब के पास एक खेत में मिली है। मृतका के शरीर पर चाकू से गोदने और पत्थर से कुचलने के गंभीर निशान पाए गए हैं। पुलिस को खेत में घसीटने के भी संकेत मिले हैं, जिससे हत्या की बर्बरता साफ झलकती है।
RAIPUR CRIME : यह वारदात 26 जून की बताई जा रही है। उस दिन दोपहर में हल्की बारिश हो रही थी, तभी छात्रा अपने दूर के रिश्तेदार साहिल धीवर के साथ घर से निकली थी। साहिल, सुहेला के सकलोर गांव का रहने वाला है। रात तक जब छात्रा वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
RAIPUR CRIME : अगले दिन यानी 27 जून की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक खेत में लड़की की लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। जांच के दौरान मृतका के चेहरे पर गहरे चोट के निशान मिले।
RAIPUR CRIME : वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक संदिग्ध युवक दिखाई दे रहा है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है। परिजनों और ग्रामीणों का शक साहिल धीवर पर गहराता जा रहा है, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
RAIPUR CRIME : पुलिस ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है और हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।