RAIPUR BREAKING : रायपुर। देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की तस्करी में लिप्त एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 1952 नग *स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस* टैबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹52,000 आंकी गई है।
RAIPUR BREAKING : दिनांक 19 मई को पारस नगर ओव्हरब्रिज के पास आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत (32 वर्ष), निवासी रायपुर को रंगे हाथ नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह यह टेबलेट उड़ीसा से वासुदेव पांडे नामक युवक से मंगवाता था। बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पुलिस टीम उड़ीसा रवाना हुई और वासुदेव पांडे (19 वर्ष), निवासी कालाहांडी को गिरफ्तार किया गया।
RAIPUR BREAKING : आगे की जांच में पता चला कि वासुदेव ने यह प्रतिबंधित दवाएं केसिंगा, उड़ीसा स्थित कृष्णा मेडिकल के संचालक पूर्ण चंद्र साहू (44 वर्ष) से प्राप्त की थीं। साहू वैध दस्तावेज के बिना यह टेबलेट अवैध रूप से बेच रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 1800 नग टैबलेट और मोबाइल फोन जब्त किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में NDPS एक्ट की धारा 22(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।