रायगढ़। Raigarh News : नगर निगम रायगढ़ की समय सीमा बैठक में कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और कॉलोनाइज़रों पर सख्ती दिखाई। बैठक में देरी से निपटारे और कार्य में शिथिलता के चलते स्थापना प्रभारी समेत 5 कर्मचारियों और 2 कॉलोनाइज़र को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
Raigarh News : बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री और कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा से हुई। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवेदन तय समय सीमा में निराकृत हों और आवेदकों को इसकी जानकारी दी जाए। इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल में भी निराकरण अपडेट करने को कहा गया।
लोक शिकायत पोर्टल पर दर्ज 4 आवेदनों को लेकर भी चर्चा की गई और संबंधित विभाग प्रमुखों को जल्द समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निगम कार्यालय में प्राप्त 89 आवेदनों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।
फ्रेड्स कॉलोनी में नाला निर्माण और गोवर्धनपुर स्थित ऐश्वर्यम अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्राप्त शिकायतों पर दोनों कॉलोनाइज़रों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। एक कर्मचारी द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई और स्थापना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने सभी को समयबद्ध और पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने के सख्त निर्देश दिए।